बिहार में जहरीली शराब मामला: 7 सात की मौत, कई लोगों की गई आंखों की रोशनी
बिहार में जहरीली शराब पीने (Poisonous liquor) से 7 लोगों (Seven People) की मौत हो गई है, जबकि 15 अन्य बीमार हो गए.
अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार जहरीली शराब पीने वाले कुछ लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है.
सारन के जिलाधिकारी राजेश मीणा के मुताबिक सभी मामले मकेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों से आए हैं.
आपको बता दें जिलाधिकारी राजेश मीणा (Rajesh Meena) ने कहा, प्रथम दृष्टि से ऐसा प्रतीत होता है कि गाँव वालो ने जहरीली शराब का सेवन किया था.
यहां पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो लोगों ने दम तोड़ा.
जिलाधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार 10 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News